लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सफारी और वैगन-आर की टक्कर से हुए भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, ये हादसा बिसवा मार्ग पर मानपुर थानाक्षेत्र में हुआ। रविवार देर रात बारात से लौटकर आ रही वैगन-आर से सफारी की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में वैगन-आर में सवार मुकुल कुमार, संदीप मौर्य, अमित वर्मा और अंशुल की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में शोभित गंभीर रूप से घायल है। घायल का इलाज लखनऊ के ट्रामासेंटर में चल रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।