Tuesday , January 7 2025

सीरियाई वायु सेना ने दमिश्क के पास ‘दुश्मनों के ठिकानों’ को बनाया निशाना,

सीरिया की वायु रक्षा सेना ने मंगलवार को दमिश्क के पास ‘‘दुश्मनों के ठिकानों’’ को निशाना बनाया. आधिकारिक समाचार एजेंसी सना और सरकारी प्रसारणकर्ता दोनों ने कहा कि वायु रक्षा सेना ने दुश्मनों का सामना करने के लिए उनके ठिकानों को निशाना बनाया.

कई ठिकानों को किया तबाह

एजेंसी ने बताया कि वायु रक्षा सेना ने दुश्मनों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. उधर, ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, ‘‘एक इज़राइली हमला था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इज़राइली विमानों से दागी गई मिसाइलों ने दमिश्क के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण में स्थित हथियार डिपो को निशाना बनाया जो हिज्बुल्ला या ईरानी बलों के थे.’’

इजरायल ने बनाया है सीरिया को निशाना

इज़रायल ने पड़ोसी देश सीरिया में दर्जनों हवाई हमले किए हैं जिन्हें वे ईरान के ठिकानों के खिलाफ हमला बताता है. इनमें से ज्यादातर दमिश्क के दक्षिण में स्थित हैं. इस महीने की शुरुआत में सना और सरकारी टेलीविजन ने बताया था कि सीरियाई वायु रक्षा सेना ने दमिश्क हवाईअड्डे के पास गोलीबारी की लेकिन बाद में दोनों समाचार संगठनों ने कोई स्पष्टीकरण दिए बगैर अपनी खबरें वापस ले ली थीं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com