सूत्रों के मुताबिक वर्मा ने अपने जूनीयर अधिकारी अस्थाना केघूसखोरी के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। जबकि अस्थाना में अपने जवाब में इन आरोपों से संबंधित सबूत पेश का दावा किया है। सीवीसी जांच पैनल 12 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को देगा। वर्मा बृहस्तपतिवार को भी सीवीसी पहुंचे थे। लेकिन तकनीकी कारणों से उनका बयान दर्ज नहीं हो पाया था।
सूत्रों के मुताबिक सीवीसी पैनल ने बुधवार को दीवाली के दिन साना सतीश बाबू से भी पूछताछ कर उसका औपचारिक बयान दर्ज किया। गौरतलब है कि साना की शिकायत पर ही सीबीआई ने अस्थाना केखिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जबकि अस्थाना का दावा है कि वर्मा ने मीट व्यापारी मोईन कुरैशी के मामले में साना की जांच रोकने के लिए 2 करोड़ रुपए लिए। अस्थाना ने इस मामले की शिकायत कैबिनेट सचिव से भी की थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal