नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज म्यांमार दौरे के लिए सोमवार को राजधानी नाय पी ताव पहुंची। म्यांमार में ऑन्ग सां सू ची के नेतृत्व वाली नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी वाली सरकार के बनने के बाद यह पहला उच्च स्तरीय दौरा है।दौरे में सुषमा भारत-म्यांमार द्विपक्षीय संबंध सुद्रढ़ बनाने के लिए वहां के नेताओं के साथ वार्ता करेंगी। विदेश सचिव एस जयशंकर और एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी उनके साथ है।
सुषमा स्वराज म्यांमार के नेताओं के साथ भारत में आगामी ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच शिखर सम्मेलन के लिए योजना बनाने और 9 अगस्त को नई दिल्ली में दोनों देशों के विदेश कार्यालयों के बीच हुई बातचीत पर भी व्यापक विचार विमर्श करेंगी। वह म्यांमार के राष्ट्रपति यू तिन क्याव और वरिष्ठ नेता ऑन्ग सां सू चीके साथ भी भेंट करेंगी। भारत और म्यांमार के काफी घनिष्ट संबंध हैं और दोनों देश कृषि, मानव संसाधन विकास, आईटी, बुनियादी ढांचे के विकास और संस्कृति के क्षेत्रों में आपसी सहयोग कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार इस यात्रा से म्यांमार की नई सरकार की प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal