लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधान मंडल का मानसून सत्र सोमवार को शुरु हुआ। पहले दिन विधान परिषद में बसपा के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया जबकि विधानसभा में निधन प्रस्ताव के साथ सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी। उप्र विधानमंडल के दोनों सदनों (विधानसभा व विधान परिषद) का सत्र 11 बजे पूर्वाह्न जैसे ही शुरु हुआ बसपा के सदस्य परिषद में सरकार विरोधी पोस्टर और बैनर लहराने लगे। बसपा सदस्य कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में कुछ सदस्य बेल में भी आ गये। उन्हें अन्य दलों के सदस्यों का भी समर्थन मिल रहा था। भारी शोरगुल के चलते परिषद की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी।
उधर, विधान सभा में सपा से विधायक रहे मो0 इरफान खान के निधन के प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी। विधानसभा में पहले दिन आज निधन के निर्देश दिए जाने को निर्धारित थे। कल राज्य सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। 24 अगस्त को बजट पर चर्चा और मतदान होगा। 25 और 26 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी। 27 और 28 अगस्त को शनिवार और रविवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी। इसके बाद 29 और 30 अगस्त को विधायी काम होंगे। विधानसभा का यह सत्र छोटा होगा और इसके 30 अगस्त तक ही चलने की उम्मीद है।