मुंबई। भारतीय शेयर बाजार दो दिनों की गिरावट के बाद आज संभल गए हैं, जबिक सेशन का अंत रेड जोन में हुआ। सैंसेक्स 200 अंक चढकर खुला, वहीं निफ्टी 8200 के स्तर पर रहा।
आज रुपए में भी मजबूती आई. डॉलर के मुकाबले रुपया 67.61 पर खुला. यह मंगलवार को 67.74 के स्तर पर बंद हुआ था। 9 बजकर 58 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 111 अंकों की तेजी के साथ 26415 के स्तर पर देखा गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 8127 के स्तर पर रहा।
मंगलवार को दिनभर गिरावट पर कारोबार करते शेयर बाजारों ने सेशन का अंत तगड़ी गिरावट पर किया। सेंसेक्स 514 अकों का गोता खाकर बंद हुआ जबकि निफ्टी करीब पांच महीनों के निचले स्तर पर 8,108 पर सिमटा। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,809.61 के ऊपरी और 26,253.63 के निचले स्तर पर रहा। खुदरा मुद्रास्फीति अक्तूबर में गिरकर 14 महीने के निचले स्तर पर रहा।
रुपया डॉलर के मुकाबले 19 पैसे मजूबत होकर 67.55 के स्तर पर रहा। विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी रही।