हम सब जानते है कि आजकल सैल्फी का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। बच्चों हो या बड़े हर कोई सैल्फी लेता दिखाई देता है। अगर हम किसी जगह पर घूमने जाते है तो वहां भी जगह-जगह पर लोग सैल्फी लेते ही दिखाई देते है लेकिन कई लोगों को सैल्फी का इतना क्रेज है कि सैल्फी के लिए अपनी जान तक की बाजी लगा देते है।जीहां, आज हम आपकों एेसी ही कुछ सैल्फीज दिखाएगें, जिसे आप देखकर डर जाएंगे। यह सैल्फीज सबसे डेंजरस सैल्फीज है। आपने सुना ही होगा कि डर के आगे जीत है। शायद ही आप एेसी सैल्फीज ले पाएं।
