बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने गुरुवार को कहा कि सैन्य बल कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति में सुधार नहीं कर सकते। उन्होंने उम्मीद जताई कि मौजूदा तनाव के बीच बातचीत से इस मसले का हल निकाला जा सकता है।
चीन ने यह बात ऐसे समय कही है जब उत्तर कोरिया के संभावित परमाणु परीक्षण के मद्देनजर क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आशंका है। ऐसे किसी परीक्षण के जवाब में अमेरिकी सेना उत्तर कोरिया के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
इस बीच दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री युन ब्युंगसे ने गुरुवार को कहा कि उन्हें भरोसा है कि अमेरिका उत्तर कोरिया के खिलाफ कोई हमला करने से पहले सोल के साथ विचार-विमर्श जरूर करेगा।