नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अंतर जोनल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कप्तान मनोज तिवारी (नाबाद 75) और उनकी विराट सिंह (नाबाद 74) के साथ ही 149 रन की साझेदारी की बदौलत पूर्व क्षेत्र ने उत्तर क्षेत्र को आठ विकेट से हराया।
टॉस हारने के बाद उत्तर क्षेत्र को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। बायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह (38) की पारी के दम पर उत्तर क्षेत्र ने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 159 रन बनाए।
जिसके जवाब में शुरुआती झटकों से उबरते हुए तिवारी और विराट की अर्धशतकीय पारियों से पूर्व क्षेत्र ने 16.3 में दो विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। पूर्व क्षेत्र के दो विकेट केवल 13 रन पर ही गिर गए थे।
इसके बाद कप्तान मनोज तिवारी और विराट सिंह ने शानदार पारियां खेली। तिवारी ने अपनी अर्धशतकीय पारी में केवल 43 गेंदों का सामना करते हुए पांच छक्के और इतने ही चौके लगाए।
वहीं विराट ने अपनी पारी में केवल 48 गेंदों का सामना किया। जिसमें उन्होंने नौ चौके और दो छक्के जड़ेे। इससे पहले उत्तर क्षेत्र की ओर से अच्छी शुरुआत का कोई भी खिलाड़ी फायदा नहीं उठा सका।
युवराज सिंह ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने केवल 24 गेंदे खेली। जिसमें युवी ने चार आसमानी छक्के जड़े। उनके अलावा शिखर धवन, गौतम गंभीर और उन्मुक्त चांद ने 20-20 रन का योगदान दिया। इस मैच से पूर्व क्षेत्र को चार अंक मिले।