लाहौर। पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी पुलिस ने पंजाब के मुल्तान शहर में एक आतंकी ठिकाने पर छापेमारी की और तालीबान गुट के कम से कम 6 आतंकियों को मार गिराया।
पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को दी।तालीबान गुट ने देश में सरकार के खिलाफ नया हिंसक अभियान छेड़ा है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार से हुए कई बम हमलों ने देश की सुरक्षा की पोल खोल दी है और 18 करोड़ की आबादी वाले परमाणु शक्ति संपन्न देश के समक्ष आतंकी खतरों को भी रेखांकित किया है।
पंजाब प्रांत के आतंकवाद विरोधी विभाग ने कहा कि उनके अधिकारियों ने बुधवार की देर रात मुल्तान शहर में जमात-उर-अहरार गुट के ठिकानों को घेर लिया और आतंकियों को समर्पण करने को कहा। लेकिन आतंकियों ने छापेमारी करने वाले दल पर बम फेंकना शुरू कर दिए।
आतंकवाद विरोधी विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि बल की जवाबी कार्रवाई में छह आतंकी मारे गए, जबिक तीन या चार भागने में सफल रहे।आतिकियों के ठिकाने से दो स्वचालित रायफल, दो पिस्तौल और दो हथगोले बरामद किए गए हैं।
समाचार एजेंसी राॅयटर के अनुसार, प्रवक्ता ने कहा कि प्रमुख प्रतिष्ठानों और क्षेत्र में सरकारी भवनों पर हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।