इलाहाबाद। स्टेडियम ब्वायज ए ने विप्लव स्पोर्टिंग को पांच विकेट और शिव मोहिनी एसोसिएट्स ने त्रिवेणी अकादमी को 103 रन से हराकर यश हास्पिटल ट्राफी अण्डर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किए।
मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले मैच में विप्लव स्पोर्टिंग के 25 ओवर में 157 रन (मोहसिन अली 39, प्रितेश सोनकर 29, अनुज सिंह 4-14, नवीन पटेल 3-23) को स्टेडियम ब्वायज ए ने पांच विकेट पर 158 रन (मो. शहबाज 62, शुभम वर्मा 33, रोहित गिरी 3-29) बनाकर पार किया।
दूसरे मैच में शिव मोहिनी एसोसिएट्स ने 25 ओवर में एक विकेट पर 216 रन (सौरभ सिंह 101 नाबाद, अभिषेक कौशल 68) बनाकर त्रिवेणी अकादमी को 17.1 ओवर में 113 रन (कृष्ण रावत 25, अंकित सरोज 23, अजिंक दुबे तीन, आसिफ व ऋषभ दो-दो विकेट) पर समेट दिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति ओमकेश्वर दत्त ने किया। डा. एके सक्सेना व डा. वैशाली सक्सेना ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संचालन क्रिकेट कोच परवेज आलम ने किया। इस मौके पर रुस्तम खां, देवेश मिश्र, आशुतोष तिवारी, अशोक पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह एवं डा. जीएस दुबे उपस्थित रहे।