नई दिल्ली । नोटबंदी के बाद से देश भर में बैंकों और एटीएम के बाहर रकम जमा कराने और निकालने के लिए अब भी लंबी लाइनें लगी हैं। दिसंबर के पहले सप्ताह में लोगों को सैलरी मिलने के साथ ही यह कतारें और लंबी हो सकती हैं।
इस समस्या से निपटने के लिए रिजर्व बैंक ने पहले से ही कमर कसते हुए डेप्युटी गवर्नर एस.एस मुंद्रा के नेतृत्व में क्रैक टीम गठित कर दी है, जो सैलरी मिलने के बाद एटीएम और बैंकों में लगने वाली लंबी लाइनों की समस्या से निपटने के प्लान पर काम कर रही है।
गुरुवार को मुंद्रा के नेतृत्व में क्रैक टीम ने मीटिंग की और आगामी दो सप्ताह में मचने वाली संभावित मारामारी से निपटने के प्लान पर चर्चा की। आरबीआई का अनुमान है कि सैलरी मिलने के साथ ही एक बार फिर से एटीएम पर लंबी लाइनों का दौर देखने को मिल सकता है, जो फिलहाल कुछ कम हुई है।
इसके अलावा बड़ी संख्या में पेंशनर भी नए महीने की शुरुआत के साथ ही बैंक शाखाओं और पोस्ट ऑफिसों में कैश निकालने के लिए पहुंच सकते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal