रियो डी जेनेरियो । रियो ओलिंपिक में शुक्रवार को पहली महिला सिंगल्स बैडमिंटन के फाइनल में पीवी सिंधु को स्पेन की कैरोलिना मारिन ने परास्त कर भारत का ओलिंपिक में गोल्ड मेडल के सपने को धराशायी कर दिया है । पीवी सिंधू और स्पेन की कैरोलिना मारिन के बीच जबरदस्त मैच हुआ । सिंधू ने अपना भरपूर योगदान दिया पर इसके बाद भी बढ़ते प्रेशर से उसको हार का सामना करना पड़ा । फाइनल में भले ही सिंधु को हार मिली हो लेकिन सिंधु ने एक नया इतिहास रच दिया है । भारत की लेडी सुलतान पीवी सिंधु ने अपने बाकि मैचों में शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है ।
आपको बता दें स्पेन की खिलाड़ी पहले गेम में सिंधु पर हावी थीं और उन्होंने 14-10 की बढ़त बना ली थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 27 मिनट में 21-19 से गेम अपने नाम किया। लेकिन इसके बाद स्पेनिश खिलाड़ी ने लागातार दो गेम जीत गोल्ड हासिल किया।
दूसरे गेम में मारिन ने अच्छी शुरुआत की और 4-0 की बढ़त ले ली और इसके बाद आसानी से 21-12 से गेम अपने नाम कर मैच तीसरे गेम में ले गईं. यह गेम 22 मिनट तक चला। तीसरे गेम में मारिन ने 21-15 से सिंधु को मात दी. यह गेम 31 मिनट चला। इसके दूसरा गेम में दोनों के बीच आखिरी गेम में कांटे की टक्कर देखने को मिली। कैरोलीना ने बाजी मारी इसके साथ ही स्पेनिश खिलाड़ी भारत की लेडी सुलतान पर भारी पड़ी ।