वाराणसी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के काशी में दो अगस्त को प्रस्तावित रोड शो को लेकर पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है। शनिवार को रोड शो की तैयारियो का जायजा लेने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद शहर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चौकाघाट स्थित सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज में कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो के साथ बैठक कर रोड शो के मार्ग और भीड़ को लेकर बातचीत की और कार्यकर्ताओ का उत्साह बढ़ा कर आवश्यक हिदायत दी। इसके पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजेश मिश्र, मंडल चुनाव प्रभारी राजेश पति त्रिपाठी और विधायक अजय राय ने नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया। उधर तैयारियो को लेकर ही कांग्रेस के सूचनाधिकार प्रकोष्ठ के चेयरमैन बैजनाथ सिंह की अगुवाई में मंडल और जोन के प्रभारी, जिलों के चेयरमैनों की बैठक इंगलिसिया लाईन स्थित पार्टी कार्यालय में हुयी। इस दौरान सभी जिलों के पदाधिकारियो को अपने अपने जिलों के बैनर और भारी संख्या में कार्यकर्ताओ नागरिको के साथ आने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से आनन्द शुक्ला, विवेक सिंह, ओमप्रकाश दूबे, प्रेमबिहारी उपाध्याय, अभिषेक नरायन सिंह, बृजेन्द्र लाल, मो० अरशद, आशुतोष राय़, राजेन्द्र शर्मा, गोलूशंकर राय, अश्वनी मिश्रा, विपिन मेहता, दिलीप चौबे, बलवन्त सिंह, संजय गुप्ता, विक्रम सिंह, मदन श्रीवास्तव आदि शामिल थे।