नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने रविवार को आम आदमी पार्टी के बारहवें विधायक को गिरफ्तार किया है। दिल्ली की नरेला सीट से विधायक शरद चौहान पर आप कार्यकर्ता सोनी की आत्महत्या के मामले में प्रताड़ना का आरोप लगा है।
इस मामले में पुलिस ने पूर्व जांच अधिकारी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आप कार्यकर्ता सोनी ने कुछ दिन पहले आत्महत्या की थी जिसमें उसने आप नेता रमेश भारद्वाज पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। शरद चौहान ने भारद्वाज की मदद की थी इसलिए सोनी ने खुदकुशी के कुछ दिन पहले ही विधायक शरद चौहान के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 509 और 506 के तहत मामला दर्ज किया था। आत्महत्या के बाद सोनी के परिजनों ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा था कि चौहान के कहने पर विधायक के करीबी आप नेता रमेश भारद्वाज सोनी को परेशान कर रहा था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal