नई दिल्ली। केन्द्र सरकार कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा दे रही। वहीं सरकार को पैट्रोल पंप वाले सोमवार से झटका देने के लिए कमर कस रहे हैं।
देश भर के सभी पैट्रोल पंप सोमवार से क्रैडिट और डैबिट कार्ड से पेमेंट लेने से इंकार कर देंगे। इसका सीधा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जो कार्ड से पेमेंट करते हैं।
यह मामला बैंकों और पैट्रोलियम डीलर के बीच उलझा हुआ है। बैंक द्वारा प्रति ट्रांजैक्शन 1% चार्ज वसूला जा रहा है। जिससे नाराज पैट्रोलियम डीलर्स ने क्रैडिट और डैबिट कार्ड पेमेंट का ही बहिष्कार कर दिया है। अगर वहीं पैट्रोल पंप पर सिर्फ कैश में ट्रांजैक्शन चलता रहा तो लाखों गाड़ी वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
क्रैडिट और डैबिट कार्ड द्वारा पैट्रोल पंप पर पेमेंट स्वीकार नहीं करने का मामला उस समय आया है जब केंद्र ने पैट्रोल पंप पर कैशलेस पेमेंट करने पर 0.75% कैशबैक का ऑफर देने की बात की थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal