नई दिल्ली। भारत स्पेन के खिलाफ आगामी डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेआफ मुकाबले में वही टीम उतारेगा जिसने जुलाई में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया था। युकी भांबरी और सोमदेव देववर्मन चोटिल होने के कारण 16 से 18 सितंबर तक होने वाले इस मैच के लिये उपलब्ध नहीं होंगे लिहाजा एआईटीए के पास कोई और विकल्प नहीं है। साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन एकल मुकाबले खेलेंगे जबकि लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना युगल में उतरेंगे।
पेस और बोपन्ना रियो ओलंपिक के पहले दौर में ही हार गए थे और स्पेन की मजबूत टीम के खिलाफ भी उनकी राह आसान नहीं होगी । स्पेन के 12 खिलाड़ी एटीपी एकल रैंकिंग में शीर्ष 100 में हैं जबकि भारत का एक भी खिलाड़ी इसमें नहीं है। माइनेनी 143वें स्थान पर है। यह देखना रोचक होगा कि रफेल नडाल स्पेन की टीम का हिस्सा होते हैं या नहीं। वह अमेरिकी ओपन में अपने प्रदर्शन के बाद इस पर फैसला लेंगे।