नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन अगले साल जनवरी माह में बंगलुरू में आयोजन किया जाएगा। दिल्ली मे आयोजित एक कार्यक्रम में सुषमा स्वराज और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 14वें प्रसासी भारतीय दिवस सम्मेलन का प्रतीक चिन्ह और वेब पोर्टल ज़ारी किया। सुषमा स्वराज ने प्रतीक चिन्ह बनाने वाले देवशीष सरकार को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सुषमा ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके बाद विचार-विमर्श की रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा। बंगलुरू में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि युवा प्रवासी भारतीय दिवस का उद्देश्य विदेशों में रह रहे उन भारतीयों तक पहुंचना है जो भारतीय संस्कृति से अनभिज्ञ है। प्रवासियों की समस्याओं के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और प्रवासियों की सिफारिशों पर सरकार हर संभंव कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जोर देते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस-2017 को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।