मेरठ। बसपा नेता और नेता प्रतिपक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में इस बार फिर से बसपा की सरकार बनेगी और बहनजी फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन होगी। सपा और भाजपा मुख्य मुकाबले से भी दूर रहेगी। सहारनपुर में बसपा की रैली ऐतिहासिक होगी।
सहारनपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती की 11 सितंबर को होनी वाली रैली की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को बसपा के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी मेरठ पहुंचे। गढ़ रोड स्थित राजा रानी मंडप में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने रैली की तैयारियों को लेकर बसपाईयों की नब्ज टटोली और दिशा-निर्देश दिए। नसीमुद्दीन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बसपा की बढ़ती लोकप्रियता से सपा और भाजपा घबरा गई है। इसलिए बसपा नेत्री मायावती के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा हैं, लेकिन जनता सब जानती है। अगले चुनावों में बसपा को फिर से बहुमत मिलेगा और मायावती मुख्यमंत्री बनेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी एमएलसी अतर सिंह राव ने भी कार्यकर्ताओं से सहारनपुर रैली में पूरी ताकत से जुटने के निर्देश दिए। रैली की सफलता के लिए बसपा नेताओं को लक्ष्य निर्धारित किए गए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal