स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने हाल ही में ZenFone Max M2 भारत में लॉन्च किया था। इसे आज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। इसे ब्लैक और ब्लू कलर कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन के अलावा कंपनी ने ZenFone Max Pro M2 भी लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। ZenFone Max M2 के साथ कुछ लॉन्च ऑफर्स भी दिए गए हैं जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं।
Asus ZenFone Max M2 की भारत में कीमत और ऑफर्स:
ZenFone Max M2 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक के कार्ड पर 750 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा बजाज फाइनेंस और मुख्य क्रेडिट व डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठाया जा सकता है। इसके साथ ही कम्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान मात्र 99 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।
Asus ZenFone Max M2 के फीचर्स:
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस है। इसकी रैम और स्टोरेज की जानकारी भी हमने आपको ऊपर दे दी है। इशमें 6.26 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके रियर और फ्रंट कैमरा में EIS फीचर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर दिया गया है।