Friday , April 26 2024

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 368 अंकों की गिरावट के साथ 35,656 पर और निफ्टी 119 अंकों की गिरावट के साथ 10,661 पर बंद हुआ है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 14 हरे और 36 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। निफ्टी का मिडकैप 1.68 फीसद और स्मॉलकैप 1.84 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: आज के कारोबार में निफ्टी ऑटो 1.41 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 1.89 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 1.24 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.54 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 1.06 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 2.55 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियालिटी 0.33 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

टॉप गेनर टॉप लूजर: आज के कारोबार में जील 15.73 फीसद की तेजी, इन्फ्राटेल 2.39 फीसद की तेजी, टीसीएस 2.04 फीसद की तेजी, कोल इंडिया 2.01 फीसद की तेजी और एलटी 1.29 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अदानीपोर्ट्स 12.53 फीसद की गिरावट, आईबीयूएलएचएसजीएफआईएन 6.51 फीसद की गिरावट, बजाजफिनांस 5.45 फीसद की गिरावट, यस बैंक 5.28 फीसद की गिरावट और बजाजफिनएसवी 4.30 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।

दोपहर के 3 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 417 अंकों की गिरावट के साथ 35,607 पर और निफ्टी 117 अंकों की गिरावट के साथ 10,663 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 13 हरे और 37 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 1.73 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 1.74 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

दिन के 10 बजकर 6 मिनट पर सेंसेक्स 196 अंकों की कमजोरी के साथ 35,828 पर और निफ्टी 66 अंकों की कमजोरी के साथ 10,713 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में 12 हरे और 38 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप 1.35 फीसद की और स्मॉलकैप 1.44 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

दिन के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 55 अंकों कमजोरी के साथ 35,969 पर और निफ्टी 7 अंकों की तेजी के साथ 10,788 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 17 हरे और 33 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.62 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.35 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

गौरतलब है कि शुक्रवार के कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 169.56 अंकों की गिरावट के साथ 36,025.54 पर और निफ्टी 69.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,780.55 पर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: दिन के करीब साढ़े नौ बजे निफ्टी ऑटो 0.45 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.26 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.34 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.27 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.21 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.98 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियालिटी 0.74 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में जापान को छोड़कर सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 0.31 फीसद की गिरावट के साथ 20708 पर, चीन का शांघाई 0.55 फीसद की तेजी के साथ 2616 पर, हैंगसेंग 0.21 फीसद की तेजी के साथ 27628 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.11 फीसद की तेजी के साथ 2180 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.75 फीसद की तेजी के साथ 24737 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.85 फीसद की तेजी के साथ 2664 पर और नैस्डैक 1.29 फीसद की तेजी के साथ 7164 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com