Xiaomi जल्द ही भारत में Redmi Note 7 लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने Note 7 के लॉन्च को लेकर आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। नए फोन के लॉन्च से पहले Xiaomi ने पुराने Redmi फोन्स की कीअंतोन में कटौती की है। Xiaomi के Redmi Note 6 Pro, Redmi Note 5 Pro, Redmi 6, Poco F1 पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के साथ ये फोन्स Flipkart और Mi.com पर उपलब्ध है।
Xiaomi फोन्स पर मिल रहा ये डिस्काउंट Mi Days सेल का हिस्सा है। यह सेल 28 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगी। Mi Sale के दौरान हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 6 Pro पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। जानते हैं ऑफर डिटेल्स:
– Xiaomi Redmi Note 6 Pro डिस्काउंट के बाद 12999 रुपये में मिल रहा है। यह कीमत फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की है। Redmi Note 6 Pro का हाई-एन्ड वैरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 14999 रुपये है। दोनों ही मॉडल फ्लैट 1000 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।
– Redmi Note 5 Pro अब तक की सबसे कम कीमत में उपलब्ध है। फोन का बेस मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 10999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। वहीं, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट Redmi Note 5 Pro 12999 रुपये की कीमत में मिल रहा है।
– Redmi 6 भी Mi Days Sale में बड़े डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इसका 3GB रैम और 32GB
स्टोरेज वैरिएंट डिस्काउंट के बाद 8499 रुपये में मिल रहा है। Redmi 6 की डिस्काउंटेड कीमत में 500 रुपये का एक्सचेंज भी सम्मिलित है, जो फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है। ऑफर सेल रहने तक ही सीमित है।
– Poco F1 Mi Days Sale के दौरान डिस्काउंट के बाद 18999 रुपये में उपलब्ध है। यह कीमत फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की है। वहीं, इसका 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट 21999 रुपये में उपलब्ध है। इसका 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट 25999 रुपये में उपलब्ध है। Poco F1 के डिस्काउंटेड प्राइज में 2000 रुपये तक का ऑफर सम्मिलित है जो Flipkart प्रीपेड खरीद पर दे रहा है।