इलाहाबाद । समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता अतीक अहमद को आखिरकार शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह गिरफ्तारी हाईकोर्ट की फटकार लगाते हुए गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का समय दिया था।
हाईकोर्ट ने कहा था कि अतीक के हर केस की मॉनिटरिंग वह खुद करेगा। डीम्ड युनिवर्सिटी में मारपीट मामले में अतीक द्वारा दाखिल की गई सरेंडर अर्जी पर हाई कोर्ट ने संबंधित मैजिस्ट्रेट को जमानत नहीं देने को कहा। कोर्ट की फटकार के बाद अतीक का जेल जाना लगभग तय माना जा रहा था।
इतना ही नहीं, शिकायतकर्ता द्वारा केस वापस लेने की अपील भी हाईकोर्ट ने ठुकरा दी थी। कोर्ट ने कहा था कि केस वापस लेने पर इस मामले की सुनवाई पीआईएल के तौर पर की जाएगी।
सभी कॉमेंट्स देखैंकॉमेंट लिखें
बता दें कि अतीक ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर चौदह दिसम्बर को शियाट्स डीम्ड युनिवर्सिटी में मारपीट कराई थी और केस वापस लेने के लिए वहां के पीआरओ को धमकी दी थी। नामजद एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अतीक और उनके गुर्गों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी।पिछले दिनों अतीक उस वक्त भी चर्चा में आए थे जब सीएम अखिलेश यादव ने कानपुर से उनका टिकट काट दिया था।