Friday , May 3 2024

हाईकोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस-भाजपा पर जमकर बरसे सिसोदिया

download (5)नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के बीच अधिकारों की लडाई के मुद्दे पर उच्च न्यायालय के फैसले से आहत आम आदमी पार्टी ने गुरूवार को जमकर भडास निकाली। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राजनीतिक दलों से उकता गई है। 
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त थी इसलिए उन्हें काम करने वाली सरकार की जरूरत थी। दिल्ली की जनता व्यापक परिवर्तन चाहती थी और उसने हमें बहुमत दिया था। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस से उक्ता जाने
के बाद आप को जनता ने सत्ता सौंपी थीं। उन्होंने कहा कि 5 महीने पहले चल रही लहर भी बीजेपी के किसी काम नहीं आई, क्योंकि दिल्ली की जनता कांग्रेस व भाजपा दोनों से उकता गई थी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी दिल्ली के लोगों को उम्मीद थी कि बिजली कंपनियों का घोटाला रुकेगा, दलाली रुकेगी, अस्पताल ठीक होंगे, दवाईयां मिलेंगी, खेलों में भ्रष्टाचार खत्म होगा उन्होंने जोरदेकर कहा और यह हुआ भी है।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com