लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मिशन-2017 को पूरा करने के लिए प्रदेश भर में 92 युवा सम्मलेन के जरिये 12 लाख युवाओं को पार्टी से जोड़ेगी। गुरुवार को युवा सम्मेलन के सभी जिला संयोजकों की एक अहम बैठक भाजपा कार्यालय के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुई। जिसमें संयोजकों को जिला स्तर तक तत्काल समिति बनाने का निर्देश दिया गया।
महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा मोहनदास करम चन्द्र गांधी जब दक्षिण अफ्रीका के डरबन में अपमानित हुए तो उन्होंने अंग्रेजी सम्राज्य को उखाड़ फेकने का संकल्प लिया और आगे चलकर उसको पूरा किया। उत्तर प्रदेश में माफियामुक्त, गुण्डई, भ्रष्टाचारमुक्त एवं भयमुक्त समाज की स्थापना के लिए युवा ही परिवर्तन कर सकता है। इसके लिए प्रत्येक बूथ से 10 उर्जावान युवाओं को जोड़ने की जरूरत है। जिससे उत्तर प्रदेश में 12 लाख युवा जुडेंगे।
श्री बंसल ने कहा कि मिशन 265$ युवाओं के बल पर ही प्राप्त किया जा सकता हैं। देश में जब भी परिवर्तन हुआ हो उसमें युवाओं की भूमिका रही है। इस बार युवा जाति-पात से ऊपर उठकर सत्ता परिवर्तत व व्यवस्था परिवर्तन के लिए आगे बढे । बैठक में उत्तर प्रदेश के युवा सम्मेलन संयोजक डाॅ0 मुकुल उपाध्याय, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवभूषण सिंह, प्रांशु द्विवेदी, अनिल यादव ने भी अपना विचार रखे। बैठक में युवा सम्मेलन के क्षेत्रीय संयोजक अमित कुमार तिवारी, काशी-प्रशान्त केशरी, कानपुर-ओम बिहारी भार्गव, गोरखपुर-संतोष राय, ब्रज-मनोज राघव, पश्चिम से सोमेन्द्र तोमर के साथ उत्तर प्रदेश की सभी जिलों के युवा सम्मेलन संयोजक उपस्थित रहे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal