सड़क हादसे में शिक्षिका और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गर्इ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ऊधमसिंह नगर जिले के उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड बॉर्डर के पास जसपुर-भूतपुरी मार्ग पर एक स्कॉर्पियो कार ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार शिक्षिका निधि, पत्नी विपिन निवासी ठाकुरद्वारा और उसकी पांच वर्षीय बेटी आरोही चौहान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दो थानों के सीमा विवाद के चलते दोनों का शव करीब दो घंटे तक घटनास्थल पर ही पड़े रहे। जिसके बाद जसपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भिजवा दिया।