महबूबनगर । हैदराबाद-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ़्तार कार ने इंसानियत की सारी हदों को पार करते हुए पहले तो मजदूर को जोरदार टक्कर मारी, उसके बाद उसके शव को 3 किलोमीटर तक लेकर स्पीड में भागता रहा। जोरदार टक्कर से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों और हाईवे पुलिस ने कार का पीछा कर किया पर हत्यारा कार ड्राइवर भागने में कामयाब रहा।
यह था पूरा मामला –
यह हादसा हैदराबाद-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर सोमवार को करीब रात 10 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक निम्मागाड्डबावी गांव का रहने वाला 35 साल का श्रीनिवासुलु बस स्टॉप पर जाने के लिए रोड क्रॉस कर ही रहा था कि कुर्नूल से बहुत स्पीड में आ रही AP-28CK-8477 नंबर की कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद श्रीनिवासुलु हवा में उछलकर कार की छत पर जा गिरा। ड्राइवर ने कार को रोकने की बजाए स्पीड बढ़ा दी। तभी मौके पर उपस्थित बाइक सवार दो लड़कों ने इस घटना की जानकारी हाईवे पुलिस को दी और कार का 3 किमी तक पीछा किया। पुलिस ने बिना समय गवाए हत्यारे कार चालक की कार को रोकने में सफल रहे। इसके बावजूद कार चालक अँधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में कामयाब। पुलिस को छान-बीन के दौरान पता चला की यह कार हैदराबाद के कुलकाटपल्ली में बायोमेट्रिक इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के मालिक की है। इनका राम राजशेखर बताया जा रहा है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि राजशेखर खुद कार को चला रहे थे या नहीं।