Sunday , January 5 2025

हिट एन्ड रन केस से जुड़ी वॉल्वो कार बरामद

hitनई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पिछले सप्ताह हिट एन्ड रन मामले में शामिल वॉल्वो कार बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार, ये कार एक कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसके पांच डायरेक्टर हैं। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि पांचों ही नहीं जानते कि उस रात कार कौन चला रहा था।

पुलिस ने जब उनसे पूछा की कार क्षतिग्रस्त कैसे हुए तो इन सब सवालों का जवाब इन पांचों में से किसी के पास नहीं था। लिहाजा पुलिस को शक है कि इनमें से ही कोई गुनहगार है या ये पुलिस से सच छिपाने की कोशिश कर रहें हैं। उल्लेखनीय है कि ये हादसा अरबिंदो मार्ग पर 18 सितंबर को हुआ था। घटना के वक्त कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि उसकी टक्कर से एक बाइक सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं, दूसरा शख्स बुरी तरह से घायल अस्पताल में भर्ती है। जिसके बाद अनियंत्रित कार ने पुलिस बैरीकेड में टक्कर मारी और वहां से निकल गई।

इस मामले की जांच कर रहे डीसीपी जतिन नरवाल का कहना है कि जिस मॉडल की वॉल्वो एसयूवी थी, उसे लॉन्च हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था। जब कंपनी से डिटेल निकलवाई गई तो पता चला कि हादसे के समय तक दिल्ली-एनसीआर में उस मॉडल की 70 गाड़ियां बिकी थीं। उन सभी की पुलिस ने लिस्ट निकाली। करीब 35 कार मालिकों को जांच के दायरे में लेने के बाद डैमेज कार को नोएडा से रिकवर किया गया, जो एक कंपनी के नाम पर खरीदी गई थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com