Sunday , April 28 2024

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

download (2)शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की एक बैठक आज सोमवार को राजधानी शिमला में होगी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में दोपहर दो बजे होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त चल रहे पदों को भरने बारे कैबिनेट स्वीकृति दे सकता है। हाल ही में पारित टीसीपी संशोधन विधेयक पर भी बैठक में चर्चा की उम्मीद है। अवैध भवनों को वैध करने के नए कानून पर प्रदेश हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की थी, लिहाजा कैबिनेट इस मामले को गंभीरता से ले सकता है।

डिपुओं में राशन की आपूर्ति का मसला भी बैठक में उठ सकता है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई प्रस्तावों पर कैबिनेट में मंजूरी मिल सकती है। इस बीच मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह किन्नौर और सोलन जिलों के प्रवास के उपरांत कल शाम शिमला लौट आए। आज उनका कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेने से पहले राजभवन में शिक्षक दिवस पर आयोजित होने वाले एक समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com