चीन में चल रहे जी-20 के शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पड़ोसी पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि कुछ देश हिंसा और आतंकवाद को अपनी नीति के तहत इस्तेमाल करते हैं।उन्होंने कहा, ”दक्षिण एशिया में सिर्फ़ एक देश आतंक का प्रसार कर रहा है।आतंकवाद के बारे में भारत की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है क्योंकि इससे कुछ भी कम, पर्याप्त नहीं है। आतंकवादी सिर्फ़ आतंकवादी होता है।”समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मोदी ने चरमपंथ के मसले के साथ साथ काला धन का मामला भी उठाया। उन्होंने जी-20 में शामिल देशों से अपील की है कि वह काला धन के खिलाफ कड़ा रवैया अपनाकर अपने देश को पनाहगाह के तौर पर इस्तेमाल न होने दें। इससे पहले नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की और पाकिस्तान समर्थित चरमपंथ का मुद्दा उठाया। बीजिंग में मोजूद सैबल दासगुप्ता के मुताबिक मोदी का कहने का आशय ये था आप विश्व का नेतृत्व तो करना चाहते हैंएक ही देश आतंकवाद के एजेंट फैला रहा है।मोदी लेकिन जहां चरमपंथ का सवाल है, ख़ासकार जिस देश के साथ आपके सबसे घनिष्ठ संबंध है, वहां से जो चरमपंथ आ रहा है, उस पर आप कुछ नहीं कर रहे हैं।
