नई दिल्ली। दो सफल सफल संस्करणों के बाद हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का तीसर सत्र 1 अक्टूबर से शुरु हो रहा है। लीग में दो सेमीफाइनल और एक फाइनल सहित कुल 61 मैच खेले जायेंगे। लीग का फाइनल 18 दिसंबर 2016 को खेला जायेगा। स्थान की घोषणा बाद में की जायेगी। सभी मैच शाम 7 बजे से खेले जायेंगे। लीग का उद्घाटन समारोह 1 अक्टूबर को गुवाहाटी में होगा। पहला मैच जॉन अब्राहम की टीम नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफ सी और भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की टीम केरला ब्लास्टर्स एफ सी के बीच 1 अक्टूबर को खेला जायेगा।