लखनऊ। प्रदेश के पशुधन विकास मंत्री जियाउद्दीन रिजवी के अथक प्रयास से विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के स्वीकृत 3126 पदों के सापेक्ष रिक्त 1009 पदों हेतु प्रशिक्षण प्राप्त नवयुवकों को पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर नियुक्ति हेतु नियुक्ति प्राधिकारियों को आदेशित किया गया है।
श्री रिज़वी ने बताया कि इन नियुक्तियों से सरकार द्वारा नवयुवक/नवयुवतियों के हित में पशुपालन व्यवस्थाओं में सघनता आएगी तथा बेहतर सुविधाएं प्रदान हो सकेंगी।
वर्तमान में प्रदेश में 2575 पशु सेवा केन्द्र तथा 268 ‘द’ श्रेणी के औषधालय हैं। इन नियुक्तियों से पशुपालन विभाग की सेवाओं में सुधार हो सकेगा तथा विभागीय सुविधाओं से पशुपालक लाभान्वित होकर रोग नियन्त्रण एवं पशुधन विकास का कार्य सुचारू ढ़ंग से कर सकेंगे।