Friday , January 10 2025

AIRTEL का आकर्षक ऑफर, 1 साल तक 4G डाटा होगा फ्री

ami-airtel-4gनई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी निजी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी 4जी सेवा अपनाने वाले ग्राहकों को 31 दिसंबर 2017 तक हर महीने 3GB डाटा निःशुल्क देने की पेशकश की है। जिसका एक वर्ष में मूल्य करीब 9000 रुपए होगा।

कंपनी ने एक बयान जारी करके कहा कि यह पेशकश 28 फरवरी तक के लिए है  इसके लिए ग्राहक को 345 रुपए का प्रीपेड पैक के तहत फ्री स्थानीय और STD कॉल के साथ ही 4GB डाटा दिया जाएगा जिसमें “ऑल माय प्लान इनफीनिटी प्लान्स” के तहत रेगुलर लाभों के अतिरिक्त हर महीने 3GB डाटा फ्री मिलेगा। 

कंपनी ने कहा कि 549 रुपए के इनफिनिटी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 6GB डाटा मिलेगा जिसमें 3GB डाटा फ्री होगा। इसी तरह से 799 रुपए के पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 8GB डाटा मिलेगा और उसमें भी 3GB डाटा फ्री  होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com