मुबंई। बैंकों और निर्यातकों के डॉलर की ताजा बिकवाली से शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज 14 पैसे सुधरकर 68. 08 के स्तर पर पहुंच गया।
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार डॉलर की बिकवाली के अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने से भी रपये को मजबूती मिली है।
घरेलू शेयर बाजारों केे उंचे स्तर पर खुलने से भी रपये मेें तेजी का रुख देखा गया है। कल रपया 30 पैसे टूटकर 68. 22 के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 43. 46 अंक यानी 0.16 प्रतिशत चढकर 26,638. 91 अंक पर खुला।