मुंबई। एशियाई बाजारों के स्थिर रुख के चलते बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज शुरुआती कारोबार में 43 अंक का सुधार देखा गया। इसके पीछे अहम कारण बुनियादी ढांचा क्षेत्र के शेयरों में ताजा लिवाली होना है।
तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 43. 46 अंक यानी 0. 16 प्रतिशत चढकर 26,638. 91 अंक पर खुला। इसके उछाल में टिकाउ उपभोक्ता वस्तु, बिजली, धातु, तेल एवं गैस, स्वास्थ्य देखभाल और रीयल्टी क्षेत्र के शेयरों में तेजी अहम कारक हैं।
कल 2017 के पहले सत्र के कारोबार में इसमें 31. 01 अंक की गिरावट आयी थी। इस बीच, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी सूचकांक भी 17। 20 अंक यानी 0. 21 प्रतिशत चढकर 8,196. 70 अंक पर खुला।