Friday , January 10 2025

RBI की नई गाइडलाइन, 40% नोट रूरल एरिया में भेजें BANK

ami-rbiनई दिल्ली। 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद ग्रामीण एरिया में कैश की किल्लत को दूर करने के लिए RBI ने बैंकों को नई गाइडलाइन जारी की है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों से कहा है कि रूरल एरिया में कम से कम 40 फीसदी 500 और इससे छोटे मूल्य के नोट की सप्लाई की जाए।

RBI के अनुसार, करंसी सप्लाई बेहतर बनाने के लिए कुछ कदम पहले ही उठाए जा चुके हैं। RBI ने कहा, बैंक कम से कम 40 फीसदी बैंक नोट की सप्लाई रूरल एरिया में करें और उन जगहों पर करंसी की किल्लत को धीरे-धीरे दूर करें।

RBI ने कहा बैंकों की करंसी चेस्ट से RRB, DCCB और कॉमर्शियल बैंकों की रूरल ब्रांचेज में नए नोटों की उपलब्धता बढ़ाई जाए। इसमें व्हाइट लेवल ATM और पोस्ट ऑफिसेस को प्राथमिकता दी जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में करंसी की डिमांड अलग-अलग ज़िले के अनुसार अलग है। इसलिए जरूरत के अनुसार करंसी की सप्लाई की जाए।

RBI ने बैंकों से कहा है कि करंसी चेस्ट से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक नोट के सप्लाई की डेली रिपोर्ट उनके लिंक ऑफिसेस में भेजी जाए। इसके लिए एक फॉर्मेट दिया गया है।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com