मुंबई। RBI ने कहा कि नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि नोटबंदी के फैसले की तिथि से अब तक 11.85 लाख रुपये के 1000 और 500 के पुराने नोट बैंकों में जमा हुए।
बैंक ने नकदी की समस्या को समाप्त करने के लिए नए नोटों की सप्लाइ बढ़ायी जाने की बात कही। RBI के गवर्नर ऊर्जित पटेल ने कहा, ‘यह फैसला जल्दबाजी में नहीं, बल्कि काफी सोच-समझकर लिया गया है।’
नोटबंदी के चलते देश भर के बैंकों और ATM में भारी भीड़ को लेकर पटेल ने कहा, ‘इस फैसले के चलते जो समस्याएं पैदा हुई हैं, उसकी वजह यह है कि नोटबंदी को सीक्रेट रखना जरूरी था। इन समस्याओं से निपटने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।’
पांचवीं द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा नीति पेश करते हुए पटेल ने कहा कि नोटबंदी के चलते आम आदमी को होने वाली मुश्किलों को दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता है।RBI के डेप्युटी गवर्नर आर. गांधी के अनुसार अब तक करीब 11.85 लाख करोड़ रुपये के पुराने नोट बैंको में जमा हुए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal