नई दिल्ली। राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके भाजपा सांसद और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू 15 अगस्त को अपनी नई पारी की शुरूआत करते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। इसके बाद वह आप पार्टी के लिए पंजाब में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि सूत्रों के मुताबिक सिद्धू ने आम आदमी पार्टी से पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की मांग की थी लेकिन पार्टी में उठे आंतरिक विरोध को देखते हुए उन्हें स्टार प्रचारक के तौर पर रखा जाएगा। वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।
इससे पहले 18 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफे के बाद सिद्धू ने पिछले सप्ताह संवाददाता सम्मेलन करके भाजपा छोड़ने का कारण बताया था। सिद्धू के इतनी देरी से आप में शामिल होने की वजह आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का व्यस्त होना बताया जा रहा है। केजरीवाल दस दिन के लिए विपश्यना करने के लिए नागपुर जाएंगे और उनके वहां से लौटने के बाद ही सिद्धू आप पार्टी में शामिल होंगे।