शिमला। बीसीसीआई अध्यक्ष व हमीरपुर से भाजपा सांसग अनुराग ठाकुर एक नियमित अधिकारी के रूप में प्रादेशिक सेना में कमीशन प्राप्त करने वाले संसद के पहले सेवारत भाजपा सांसद बन गए हैं। दिल्ली में आयोजित एक समारोह में आज भारतीय सेना के जनरल जनरल दलबीर सिंह सुहाग और उनके पिता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने 124 इंफेंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) सिख बटालियन में शामिल करने के लिए उनके कंधे पर लेफ्टीनेंट की रेंक लगाई। प्रादेशिक सेना में शामिल होने वाले हिमाचल प्रदेश से संसद के सर्वप्रथम सदस्य भी हैं।
41 वर्ष के अनुराग ठाकुर ने प्रादेशिक सेना द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित लिखित परीक्षा और निजी साक्षात्कार पास किया है। भोपाल में आयोजित प्रशिक्षण को पूरा किया है। वे एक नियमित अधिकारी के रूप में प्रादेशिक सेना में कार्यग्रहण कर रहे हैं और इसलिए उन्हें दिल्ली में प्रादेशिक सेना अकादमी में प्रशिक्षण लेना होगा।
इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुझे प्रादेशिक सेना में कमीशन लेकर गर्व महसूस हो रहा है। मैं देवभूमि हिमाचल प्रदेश से आता हूँ और बचपन से ही देश के लिए कुछ करने का जज्बा था। मुझे पहले राजनीति के माध्यम से देशसेवा का मौका मिला और अब प्रादेशिक सेना के माध्यम से मैं देशसेवा का एक और मौका मिल रहा है। उन्होने कहा कि मेरे दादा फौज में थे, मेरे पिता ने पहली बार संसद में वन रैंक, वन पेंशन का मुद्दा उठाया और अब मैं प्रादेशिक सेना के माध्यम से देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा।