नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल निर्माता हुंडई मोटर्स इंडिया (एचएमआईएल) ने शुक्रवार को बताया कि वह अपने सभी वाहनों के मॉडलों के दाम में 16 अगस्त से बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने बताया कि रुपये की कीमत में आई कमी और लागत बढ़ने के कारण उसे कीमतों में वृद्धि करनी पड़ रही है।एचएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘रुपये में गिरावट और कच्चे माल की लागत में वृद्धि से हमारी लागत बढ़ गई है।’’ श्रीवास्तव के मुताबिक, विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 3,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में कंपनी के दस कारों के मॉडल विभिन्न श्रेणियों में उपलब्ध हैं, जिनमें ईऑन, आईटेन, ग्रैंड आई10, आई20, क्रेटा आदि प्रमुख हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal