Saturday , January 4 2025

16 सितंबर से पितृपक्ष होगा आरंभ: शास्त्रों के अनुसार करें श्राद्ध

gayaशास्त्रों के अनुसार पितरों के चरणों में स्वर्ग है- जिसने इस बात को जान लिया है वह सदा ही न केवल अपने घर के बुजुर्गों का आदर-सम्मान करता है बल्कि पितरों को प्रसन्न करने के लिए विधिवत श्राद्ध कर्म करके उनका अनमोल आशीर्वाद प्राप्त करता है।स्कंद पुराण के अनुसार पितरों के आशीर्वाद से कुछ भी असम्भव नहीं है जहां पितरों की पूजा होती है वहां देवताओं का वास है। माता-पिता की सेवा करने वाले पुत्र पर भगवान विष्णु की अपार कृपा सदा बनी रहती है। पुत्रों के लिए माता-पिता से बढ़कर दूसरा कोई तीर्थ नहीं। जो सच्ची भावना से अपने पितरों के निमित्त विधिवत श्राद्ध करते हैं उनके घर में आयु, संतान सुख, समृद्धि एवं खुशहाली बनी रहती है। उनके घर में धन वैभव बना रहता है। वह कभी क्रोध नहीं करते तथा संयम से प्रत्येक कार्य करते हैं। उनके किसी भी कार्य में कभी कोई रुकावट नहीं आती। इसे ब्राह्मण या किसी सुयोग्य कर्मकांडी द्वारा करवाया जा सकता है। आप स्वयं भी कर सकते हैं। ये सामग्री ले लें- सर्प-सर्पिणी का जोड़ा, चावल, काले तिल, सफेद वस्त्र,11 सुपारी, दूध, जल, तथा माला। पूर्व या दक्षिण की ओर मुंह करके बैठें। सफेद कपड़े पर सामग्री रखें। 108 बार माला से जाप करें या सुख शांति, समद्धि प्रदान करने तथा संकट दूर करने की क्षमा याचना सहित पितरों से प्रार्थना करें। जल में तिल डाल कर 7 बार अंजलि दें। शेष सामग्री को पोटली में बांध कर प्रवाहित कर दें। हलवा, खीर, भोजन आदि ब्राह्मण, निर्धन, गाय, कुत्ते, पक्षी को दें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com