ओप्पो का नया स्मार्टफोन Find X 19 जून को लॉन्च होगा. कंपनी फोन को पेरिस में आयोजित होने एक इवेंट में लॉन्च करेगी. फोन के फीचर्स के बारे भी काफी चर्चा होने लगी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि Oppo Find X दो वेरिएंट में आ सकता है.
फोन से जुडी कुछ रिपोर्ट में फोन से जुड़े फीचर्स सामने आये हैं. बताया जा रहा है कि फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा. फोन डुअल सिम सपोर्ट करेगा. फोन में सुरक्षा के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास भी रहेगा. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर चलेगा. फोन 8 जीबी रैम के साथ आएगा. फोन में 128 जीबी की स्टोरेज रहेगी.
अभी स्मार्टफोन बाजार में ओप्पो oppo realme 1 धूम मचा रहा है. oppo realme 1 एक बजट फोन है जो कि 8,990 रुपये की कीमत में आ रहा है. ओप्पो के फाइंड सीरीज़ की बात की जाए तो कंपनी ने 2011 में इस सीरीज़ का पहला फोन लॉन्च किया था. Oppo Find X फोन के कैमरा की बात की जाए तो फोन में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा बैक में हो सकता है. फोन में बेहतर सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है.