मुंबई। दादर स्थित हिंदू कॉलोनी में 85 लाख रुपये के नए नोटों के साथ दो लोगों को पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने नोटों के साथ-साथ नोट ले जाने वाली इनोवा गाड़ी को भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नोटबंदी के बाद नए नोटों के साथ पुराने नोटों को बदलने का धंधा तेजी से चल रहा है। इस काले कारोबार में बैंक अधिकारियों की मिलीभगत भी है।
शुक्रवार को दादर स्थित हिंदू कॉलोनी में नोट बदलने के लिए इनोवा गाड़ी में दो लोगों के आने की पूर्वसूचना पुलिस की अपराध शाखा को मिली थी। इस पर पुलिस ने यहां पहले से ही निगरानी रखना शुरु कर दिया था। जैसे ही इनोवा घटनास्थल पर पहुंची वहां पहले से ही सादे वेश में तैनात पुलिस अधिकारियों ने गाड़ी की तलाशी लेना शुरु कर दिया। गाड़ी में 85 लाख के नए नोट मिलने पर पुलिस ने गाड़ी में सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की सघन जांच जारी है पुलिस नए नोट देने वाले बैंक अधिकारियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal