Tuesday , April 30 2024

ऑस्ट्रेलिया ने जीता 3-0 से चैपल-हेडली श्रृंखला

ami-astमेलबर्न/नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय में न्यूजीलैंड को 117 रनों से हराकर चैपल-हेडली श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 265 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 147 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की जीत इसलिए भी खास हो जाती है क्योंकि पिछली दो श्रृंखलाओं में ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 117 रनों के बड़े अंतर से जीता। लगातार दूसरे मैच में शतक लगाने वाले और तीन मैचों में 299 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ दि मैच और मैन ऑफ दि सीरीज से नवाजा गया।

इससे पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट खोकर 264 रनों का औसत स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 156 रन बनाए। इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 37, जेम्स फॉकनर 13 और मैथ्यू वेड ने 14 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं कोलिन डी ग्रैंडहोम और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट लिए।

साधारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को टॉम लैथम और मार्टिन गप्टिल ने 44 रनों की बढ़िया शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों पर हावी होते चले गए। आलम यह रहा कि पूरी न्यूजीलैंड टीम मात्र 147 रन बनाकर आउट हो गई।
न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल ने सर्वाधिक 34 और लैथम ने 28 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कसौटी पर खरा नहीं उतर सका। कंगारू टीम की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। तो वहीं अलावा पैट कमिंस, जेम्स फॉकनर और ट्रेविस हेड ने 2-2 विकेट लिए।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com