Thursday , May 2 2024

200 विदेशी फुल मून पार्टी मनाते पकड़े गए, सामान जब्त

party-shimla_1469208907पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक वीरवार रात पूर्णिमा के अगले दिन ब्यास नदी के किनारे शांत वादियों में पार्टी मनाने के लिए विभिन्न देशों से आए विदेशी मनाली के शनाग गांव के गिरी कैंप के समीप जमा हो गए।

जहां वे विदेशी धुन पर ऊंची आवाज में डीजे बजाने लगे। बताया जा रहा है कि डीजे में इतने हाईटैक स्पीकर इस्तेमाल हो रहे थे कि पूरा शनाग गांव गूंज उठा। रात करीब नौ बजे वहां से गुजरे रहे एसएचओ मनाली कृष्ण दत्त शर्मा ने जब ऊंची आवाज सुनी। तो वे पार्टी में झूम रहे विदेशियों के पास पहुंचे।

उनसे पार्टी करने के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा दी गई परमिशन के बारे में कागज दिखाने को कहा। लेकिन वे कोई परमिशन नहीं दिखा सके। लिहाजा उनके खिलाफ इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।

जमानती अपराध होने के चलते बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इधर, मनाली के डीएसपी पुनीत रघु ने बताया कि इस पार्टी को इजराइल के एक नागरिक ने आयोजित किया था। पार्टी के दौरान नशे का इस्तेमाल नहीं हो रहा था। मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com