नई दिल्ली। पूरा देश नए साल 2017 के स्वागत में जुट गया था। घड़ी के कांटे ने रात 12 बजे का आंकड़ा छुआ और पूरा देश झूमने लगा।
लोग आतिशबाजी करते हुए डीजे साॅग पर झूम- झूमकर नूतन वर्ष 2017 का सेलिब्रेट किया।
देश के सभी हिस्सों से लोग इस लम्हें को अपने तरीके से खास बनाने में लगे हुए हैं। जगह-जगह लोग जश्न मनाते देखे जा रहे हैं।
भी कामना करता है कि आने वाला साल आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आए। नोटबंदी के कारण लोगों के नए साल के जश्न में थोड़ा असर दिखा है लेकिन फिर भी लोग इसे काफी इंजॉय कर रहे हैं।
आशा करते हैं कि भारत के पाकिस्तान के साथ संबंध अच्छे रहे। पिछले साल पाकिस्तानी सीमा पर काफी तनाव रहा जिसके कारण भारत के कई सौनिकों अपनी जान भी गंवानी पड़ी।
लोग फोन से एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। व्हाट्स एप्प और सोशल मीडिया पूरी तरह से नए साल के रंग में रंगा हआ है। किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
इससे पहले न्यूजीलैंड में जबरदस्त आतिशबाजी के साथ लोगों ने जहां नए साल का स्वागत किया, वहीं रंग बिरंगी रोशनी और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की गूंज के साथ ऑकलैंड शहर में बड़ी तादाद में विदेशी सैलानियों ने भी नव वर्ष पर एक-दूसरे को शुभकामना दी।
वैश्विक आतंकवादी हमलों के कारण वर्ष 2016 में पूरे साल अशांति की स्थिति बनी रही, लेकिन आज इन खतरों से बेखौफ ऑस्ट्रेलिया नववर्ष का जश्न मनाने के लिए तैयार है और इसके लिए सिडनी में रोशनी से जगमग बंदरगाह पर शानदार आतिशबाजी देखने के लिए भारी तादाद में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
गोवा में आतंकवादी हमले की आशंका के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात
गोवा में आतंकवादी हमले की आशंका संबंधी केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों से मिली सूचनाओं के मद्देनजर उत्तरी गोवा में समुद्री तट पर आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और रिजर्व पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है।
नाईक, अखिलेश समेत कई नेताओं ने दी नववर्ष पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामना
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामना दी है।