नई दिल्ली। कनाडा की ओलंपिक चैम्पियन एरिका वीब और ओलंपिक रजत पदक विजेता यूक्रेन की मारिया मामाशुक सहित कई विदेशी पहलवान सोमवार से शुरु होने वाली प्रो कुश्ती लीग के लिये दिल्ली पहुंच गये।
इनके अलावा विश्व चैम्पियन रुस के मैगोमद कुर्बानालिउ भी यहां पहुंचे, जिनके स्वागत के लिये लीग के आयोजन प्रो स्पोर्टीफाई के अधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
एरिका वीब 75 किग्रा वर्ग में भाग लेंगी और मुंबई महारथी टीम के लिये खेलेंगी। मामाशुक भी इसी वजन वर्ग में उत्तर प्रदेश दंगल का प्रतिनिधित्व करेंगी।मैगोमद 70 किग्रा में हरियाणा की ओर से चुनौती पेश करेंगे।
इनके अलावा एनसीआर पंजाब की वैसिलिसा :75 किग्रा: और ओडुनायो :53 किग्रा:, हरियाणा हैमर्स की ओलंपिक पदकधारी सोफिया मैटसन, मारवा अमरी :58 किग्रा: और उत्तर प्रदेश दंगल की एलित्सा यानकोवा, विश्व चैम्पियनशिप के पदकधारी अब्दुलसलाम गाडिसोव :97 किग्रा:, मुंबई की कैरोलिना :48 किग्रा:, जयपुर की जेनी फ्रेनसन :75 किग्रा: और दिल्ली की एलिना मखानिया स्टैडनिक :75 किग्रा: यहां पहुंचे।