Wednesday , February 26 2025

2018 में आएगी कृष 4, ऋतिक ही निभाएँगे मुख्य भूमिका

download-6मुंबई। फिल्मकार राकेश रोशन ने अपनी मशहूर फिल्म कृष के चौथे सिकुअल की घोषणा कर दी है। फिल्म के चौथे सिकुअल में भी ऋतिक रोशन ही मुख्य अभिनेता होंगे। राकेश ने एक बयान में कहा, मेरी पत्नी ने जब मुझे कृष के रूप में बप्पा की तस्वीर का एक ट्वीट दिखाया, तो इस बात पर मेरा विश्वास फिर से गहरा गया कि कृष ही हमारा असली सुपरहीरो है। इससे मेरा विश्वास बढ़ गया और इसने मुझे फिल्म का चौथा सिकुअल बनाने के लिए प्रेरित किया।

ऋतिक ने कृष के रूप में गणपति की एक आकर्षक तस्वीर साझा की।  तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि कृष 4 के लिए गणपति का आर्शीवाद। उम्मीद है कि सभी उत्सव का आनंद उठा रहे होंगे।  सभी को प्यार।  फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और इसे 2018 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com