Saturday , January 4 2025

24 से 28 फरवरी के बीच 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली। अगर आपका बैंक में कुछ काम हो तो उसे पहले ही निपटा लीजिए। त्योहार और साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंकों में 24 फरवरी से अगले चार दिन यानी 28 फरवरी तक तक काम नहीं होगा। ऐसे में आपको कैश की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। बैंक बंद रहने से एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है।

24 फरवरी को महाशिवरात्रि है। 25 फरवरी को महीने का आखिरी शनिवार है। 26 फरवरी को रविवार है। 27 फरवरी को बैंक खुलेंगे। लेकिन ठीक अगले दिन यानी मंगलवार को बैंकों की राष्ट्रीय हड़ताल की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

इस तरह चार दिन बैंकों में लगातार छुट्टी पड़ने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। छुट्टी के दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं, लेकिन सिर्फ आईएमपीएस की काम करेगा। चार दिन की छुट्टी के बाद बैंक एक मार्च को खुलेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com