अगरतला। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश के करीब 250 नागरिकों की त्रिपुरा सीमा से अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश को नाकाम कर दिया है।
खोवाई जिला पुलिस प्रमुख जयंत चक्रवर्ती ने शनिवार को बताया कि इनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक थी। बांग्लादेश फॉरेस्ट गार्ड्स ने शुक्रवार देर रात चुनारघाट के जंगल की भूमि पर बने इन लोगों के घरों को ढहा कर उन्हें बेदखल कर दिया था। चुनारघाट पूर्वी बांग्लादेश स्थित हबीबगंज जिले में आता है। हिंदू आदिवासी समुदाय से संबंधित ये लोग भारतीय सीमा के पास शरण लिए हुए थे।
पुलिस अधिकारियों ने कहा, ‘सीमा पर बाड़ लगाने और बीएसएफ जवानों की सतर्कता के कारण बांग्लादेशी नागरिक त्रिपुरा के चंपाहोवार गांव में प्रवेश नहीं कर सके। यह गांव अगरतला से 100 किमी पश्चिम स्थित खोवाई जिले में है।’
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि वे इस मामले से बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) को अवगत कराएंगे। दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच होने वाली फ्लैग मीटिंग में भी आदिवासियों को वापस ले जाने पर चर्चा होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal